Categories: पटना

पटना: 24 घंटे में बिहार में दस्तक देगा मानसून: पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में हवा का बढ़ रहा दबाव

अगले 3 दिनों तक राज्य के सभी जिलों में जमकर बारिश होने के आसार

पटना: बिहार में मानसून दस्तक देने वाला है। हवा का दबाव पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 24 से 48 घंटे के अंदर मानसूनी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी। अधिकांश जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की सक्रियता ओडिशा, पश्चिम बंगाल के साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हो रही है। हवा का दबाव देश के उत्तर-पूर्व के साथ ही मध्य हिस्से में भी दिखाई दे रहा है, जिसके कारण देश के उत्तरी हिस्से में 17 जून तक मानसून की सक्रियता दिखाई देगा।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया- मानसून का हाल

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून के आनसेट होने की अनुकूल स्थिति बन रही है। हवा का दबाव बदल रहा है। अनुमान है कि मानसून बागडोगरा के बाद पूर्णिया के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार के सभी जिलों में अच्छी बारिश होने वाली है। कई जिलों में आंधी जैसी हवा के साथ भारी बारिश का अनुमान है।

तपिश से मिल जाएगी राहत

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून आते ही लोगों को तपिश भरी गर्मी से काफी राहत मिल जाएगी। पूर्वानुमान है कि इस बार मानसून में सामान्य से अधिक वर्षा होगी, जो किसानों के लिए काफी राहत देने वाली होगी। मौसम विभाग के एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में बिहार में जमकर बारिश होगी।

नमी युक्त हवाएं मानसून लाने में सहायक

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में नमी के साथ ही चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है, जो मानसून को गति देने में सहायक सिद्ध हो रहा है। निश्चित तिथि पर मानसून पहुंचने की वजह से उसका असर बिहार के सभी जिलों में 10 जून से ही दिखाई दे रहा है। इस कारण तेज हवा, मेघ गर्जन के साथ 5 से 24 MM बारिश रिकॉर्ड की गई।

हालांकि, ब्रिकमगंज में 80 MM तक बारिश हुई है। बारिश और तेज हवा के साथ वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने ब्लू अलर्ट भी जारी किया है। जिसके मुताबिक बिहार के सभी जगहों पर बारिश होने के आसार लगातार बन रहे हैं।

नमी के साथ तपिश युक्त तेज धूप बारिश का कारण

मौसम विभाग का कहना है कि नमी और तपिश युक्त हवाओं से ही बारिश का असर पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पहले से ही हवा में नमी तपिश युक्त तेज धूप की वजह से हीट इंडेक्स की स्थिति बन रही है, जिससे उमस भरी गर्मी के बाद तेज बारिश हो रही है। हीट इंडेक्स के कारण ही बारिश के आसार बन रहे हैं।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024