परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिवान-गोपालगंज मुख्यपथ स्थित सरसर गांव समीप ट्रक-स्कार्पियों की टक्कर में एक बराती की मौत हो गई। जबकि पांच बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया। मौत की जानकारी होने पर परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक की शिनाख्त सलेमपुर निवासी बेचन अली के रूप में हुई। वहीं ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायलों के परिजनों ने बताया कि मीरगंज निवासी सबीर आलम के घर से उनके बेटा की बरात मखदुम सराय लहेरा टोली निवासी जमशेद आलम के यहां आई थी। बरात को एमएम कॉलोनी स्थित एक होटल में ठहराया गया था। बरात में सभी स्कार्पियों से आए थे। सभी एक ही परिवार के हैं। करीब पांच बजे के आस पास स्कार्पियों पर सवार होकर सभी अपने अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही स्कार्पियों सरसर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक चालक ट्रक को लेकर भाग निकाला था। लोगों ने स्कार्पियों में घायल सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। वहीं थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…