परवेज़ अख्तर/सिवान:
दशहरा व दुर्गा पूजा को ले रविवार को दरौली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान कई दिशा निर्देश दिए गए। दरौली थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ लालबाबू पासवान व थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से की। थानाध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव व कोविड-19 को लेकर दशहरा पर्व में आयोजकों द्वारा दुर्गापूजा शांति पूर्वक करने के लिए सरकार के गाइड लाइन को सभी को अवगत कराया गया। बीडीओ ने बताया कि इस बार दुर्गापूजा मंदिर में या अपने घर पर ही करना है। मंदिर परिसर में किसी विशेष विषय पर पूजा पंडाल या मंडप का निर्माण नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह का तोरणद्वार व स्वागतद्वार का निर्माण नहीं करना है।
मेला व मेले में खाद्य पदार्थों का दुकानें नहीं लगानी है। सामुदायिक भोज या प्रसाद का वितरण नहीं करना हैं। पूजा व पंडाल का सार्वजनिक रूप से उद्घाटन नहीं किया जाएगा। रावण दहन, रामलीला, गरबा व डांडिया का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा आयोजकों द्वारा पर्याप्त रूप से सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी है। साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप मास्क लगाना है और छह-छह फिट की दूरी रखना होगा। उन्होंने कहा कि सभी आयोजकों को 25 अक्टूबर को मूर्तियों का विसर्जन हर हाल में कर देना है।
सभी आयोजकों को नियम का पालन करना होगा नहीं तो उल्लंघन करने पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख अनिल कुमार ओझा, सरपंच राजेंद्र यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, हर्षित जैन, नासीर खां, रंजन सिंह स्वामी, राहुल सिंह, लालबाबू सिंह, परमेश्वर राय, मदन सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…