परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के स्थानीय थाना क्षेत्र के मलिक टोला व छोड़का रोहड़ा गांव के लोगों के बीच छठ घाट पर जनरेटर के लाइट व पूर्व की बात को लेकर बुधवार की सुबह विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों गांव के लोगों द्वारा एक दूसरे पर लाठी, डंडा व ईंट पत्थर फेंका गया। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि आधा दर्जन के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना रही। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की नियंत्रित करते हुए घायलों का अपनी देखरेख में स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया। मामले में दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मारपीट में मलिक टोला गांव निवासी श्रीभगवान यादव एवं सुदीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि छोटका रोहड़ा गाव निवासी बलिराम प्रसाद एक अन्य घायल है। घायल श्रीभगवान यादव और सुदीश कुमार ने बताया कि मालिक टोला और छोटका रोहड़ा के बीच मलिक टोला गांव स्थित शिव मंदिर के पास छठ घाट पर दोनों गांवों के लोग वर्षों से छठ पूजा करते आ रहे हैं। मंगलवार की रात छठ घाट पर हमलोगों द्वारा जनरेटर लाइट की व्यवस्था की गई थी। घाट पर छोटका रोहड़ा गांव निवासी बलिराम प्रसाद, रवींद्र प्रसाद,विश्वजीत प्रसाद, विपिन कुमार, चंचल कुमार, अपने अन्य सहयोगियों के साथ शराब के नशे में आए और जनरेटर बंद कर उसमें डाले गए 10 लीटर डीजल और दस कुर्सी, दो सौ मीटर बिजली का तार लेकर चले गए।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…