परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड क्षेत्र की कई मुख्य सड़कों पर मानसून की शुरुआत से ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बावजूद इसके प्रति किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं है। इसी दौरान प्रखण्ड क्षेत्र के अरंडा पंचायत के शेख मोहल्ला से स्टेट हाइवे-89 से जुड़ने वाली सड़क की स्थिति बदहाल हो चुकी है। इसको ले ग्रामीणों ने गुरुवार को स्थानीय मुखिया व विधायक हरिशंकर यादव के खिलाफ नारेबाजी की।
लोगों का कहना है कि मुखिया व विधायक अपने वादे भूल गए। जब चुनाव के समय आता है तो वोट लेने चलते है। लेकिन इस बार सड़क नही तो वोट नही। इतना ही नही लोगों ने कोई भी प्रतिनिधि को इस मोहल्ले में आने नही देंगे। मुखिया द्वारा पानी निकासी के लिए दो पुल का भी निर्माण करवाया गया है। लेकिन मालूम ही नही पड़ता है कि सड़क में पुल है या पुल में सड़क। सड़क और पुल का लेबल समान है।
जिससे पुल भी डूब चुकी है। इस सड़क को सिर्फ मुखिया द्वारा बीते तीन वर्ष पूर्व रिपेयर करवाया गया है। जो यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। हंगामा करने वालो में एजाजुल हक, मुजफर सबा, नूर हसन सिवनी, नजमुल हक, आसिफ इकबाल, परवेज सिवनी, इमरान फारूकी, सदाम, सेराजुल हक, अब्दुल कलाम, मुसाफिर महतो, कौसर अली, छोटे मुन्ना सहित दर्जनों उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…