परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रमुख पति राजेश पांडे पर फायरिंग मामले में मंगलवार को सभी पंचायतों के जन प्रतिनिधि सहित आम नागरिक सड़क पर उतर गए. वे लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. थाना के सामने प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के साथ अपराधियों को गिरफ्तारी करने की मांग किया. धरना प्रदर्शन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक जनसभा किया. जिसमें अपराधियों के हौसला बुलंद होने को लेकर बात कहीं गयी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की जनता एवं प्रतिनिधियों द्वारा जुलूस के रूप में भुलौनी मोड से नौतन बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सभी धरने पर बैठ गए. गोलीबारी मामले में जनप्रतिनिधियों ने 24 घंटे के अंदर अपराधियारें के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. कहां कि ऐसे व्यक्ति पर अपराधियों ने हमला किया है जो बिना भेदभाव के हर व्यक्ति से मिलकर रहने का प्रयास करते रहते हैं.
कहा कि जिस व्यक्ति को खाना खाने के लिए प्रमुख पति राजेश पांडे आग्रह करते हैं,चाय पिलाते हैं, पास बैठा कर बात करते हैं उसी व्यक्ति द्वारा उन पर जानलेवा हमला कर दिया जाता है. हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होना दुर्भाग्य की बात है. धरने के बाद सभी जनप्रतिनिधि थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया. इस अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार, मुखिया रवि राय, अमित कुमार सिंह पिंटू, तारकेश्वर, पूर्व मुखिया कृष्णा प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष संजय दुबे, जिला पार्षद बेबी देवी, पंचायत समिति सदस्य अमित शाह, मृत्युंजय मिश्रा, दीनदयाल बिंद, डॉ अरविंद कुमार, शुचुकन तिवारी समेत दर्जनों वक्ताओं ने धरना को संबोधित किया.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…