परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

  • गोपालगंज जिला को मिला उत्कृष्ट जिला का आवार्ड
  • प्रमंडलस्तरीय पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन
  • उत्कृष्ट मीडिया सहयोग के लिए सीफार को मिला सम्मान

गोपालगंज: सदर अस्पताल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, सारण में क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. रत्ना शरण की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं पर समीक्षा बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शादाँ रहमान, प्रभारी क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, सारण के द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम उत्कृष्ट कार्य करने वाले सारण, सिवान तथा गोपालगंज के चिकित्सकों, नर्सों, आशा कार्यकर्ताओं तथा जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. रत्ना शरण ने गोपालगंज जिले के बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. विजय कुमार पासवान 1873 महिला बंध्याकरण, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद, पचरूखी को 5 पुरुष नसबंदी, गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉ. सारिका को 77 पीपीएस, डॉ. उषा कुमारी, मैरवा को 123 मिनीलैप, डॉ. मेहा कुमारी गड़खा को 22 आईयूसीडी, शोभा देवी एएनएम, सामुदायिक स्वा0 केन्द्र, उचकागांव, गोपालगंज को 267 पीपीआईयूसीडी, सरोज कुमारी एएनएम, सामुदायिक स्वा0 केन्द्र, गरखा को पीपीआईयूसीडी 266, कुमारी कामिनी एएनएम, प्रा0 स्वा0 केन्द्र, मकेर को 309 अंतरा लगाने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं तेतर देवी (आशा), मंजु देवी, बिन्दु कुमारी (आशा), रहमुन निश (आशा) को भी प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

गोपालगंज जिला को मिला उत्कृष्ट जिला का आवार्ड

परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गोपालगंज जिला को उत्कृष्ट जिला का आवार्ड दिया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार, डीसीएम निख्त परवीन ने यह आवार्ड प्राप्त किया। जिले में महिला बंध्याकरण में 18 प्रतिशत, आईयूसीडी-10 प्रतिशत, पीपीआईयूसीडी-43 प्रतिशत, ओरल पील्स में 64 प्रतिशत, कंडोम वितरण में 41 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल हुई है।

मीडिया सहयोग के लिए सीफार को मिला सम्मान

परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान व बेहतर मीडिया सहयोग के लिए सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गनपत आर्यन को क्षेत्रीय अपर निदेशक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. रत्ना शरण ने कहा सीफार के द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम में मीडिया के माध्यम से उत्कृष्ट सहयोग किया गया है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि आगे भी सीफार के द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित सकारात्मक जानकारियों को मीडिया के माध्यम से जन-समुदाय तक पहुंचाया जाये। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

उपलब्धि को और बेहतर करने का प्रयास करें: डॉ. रत्ना

क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. रत्ना शरण ने कहा परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत दी की जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करना तथा आम लोगों के बीच इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना था ताकि इससे आम जनमानस लाभान्वित हो सके। क्षेत्रीय अपर निदेशक द्वारा प्रमंडल में परिवार कल्याण कार्यक्रम से संबंधित उपलब्धियों की समीक्षा के उपरांत संतोष व्यक्त किया गया| साथ ही उनके द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि भविष्य में अपने जिले की परिवार कल्याण कार्यक्रम में होने वाली उपलब्धि को और बेहतर करने का प्रयास करें ताकि सारण प्रमंडल को परिवार कल्याण कार्यक्रम में अव्वल बनाया जा सके। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक शादान रहमान, मनोज कुमार, प्रभारी क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक, सारण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक धीरज कुमार, अरविन्द कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी भानू शर्मा, शम्स जबरेज अंसारी, जिला योजना समन्वयक रमेश चंद्र कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ब्रजेंद्र कुमार सिंह, निखत परवीन, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गनपत आर्यन, अंकूर कुमार, संतोष कुमार, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024