परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया। सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिहर छपरा मे डीडीसी दीपक कुमार सिंह व जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने पौधारोपण किया। इस क्रम में उपस्थिति लोगों ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह तथा संचालन शिक्षक परमहंस मिश्रा ने किया। मौके प्रमुख धर्मेंद्र साह,शिक्षक राजेश कुमार, अजय राम,सुनील कुमार,रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं बसंतपुर के हुस्सेपुर स्थित जनता कालेज में जिप सदस्य उमा देवी पति कृष्णा साह की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया तथा पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान 27 पौधे लगाए गए। कालेज के प्राचार्य प्रो.धीरज कुमार ने इसके लिए उमा देवी तथा कृष्णा साह के इस कदम की सराहना की। इस मौके पर देवीलाल शर्मा, प्रो. विजय कुमार शर्मा, प्रो. अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रो. कृष्णा सिंह, प्रो. अनिल कुमार पांडेय, प्रो. सुनील कुमार राय आदि मौजूद थे ।
मुखिया के नेतृत्व में लगाए गए 400 पौधे
आंदर प्रखंड के अर्कपुर गांव में सड़क के दोनों तरफ मुखिया इना बैठा के नेतृत्व में 400 पौधे लगाए गए। इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक पंचदेव यादव, पंचायत तकनीकी सहायक संजय कुमार, वार्ड सदस्य नथुनी यादव, हीरालाल राम, संजय बैठा,पंचायत समिति सदस्य मीना देवी, रामप्रसाद भगत, हरिनाथ चौहान आदि उपस्थित थे। वहीं रघुनाथपुर के हरपालपुर गांव में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पौधारोपण के महत्व पर चर्चा की गई। इस मौके पर पीओ सत्येंद्र, मुखिया सुशीला देवी, पंचायत रोजगार सेवक अभिषेक कुमार, अरविद कुमार, महिपाल सिंह, अजय कुमार रेडी, राजेश सिंह, राम चंद्र यादव, प्रमोद उपाध्याय आदि मौजूद थे।
दारौंदा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनजीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पौधारोपण किया गया। दारौंदा में दो सौ पौधे लगाए गए। प्रत्येक पंचायत में 12 पोधे लगाए गए हैं। दारौंदा प्रखंड में कार्यक्रम पदाधिकारी शशिकांत शास्त्री के नेतृत्व में गाइडलाइन का पालन करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बगौरा पश्चिमी तालाब पर एवं पकवलिया में विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान सभी पंचायत में 12 पौधे लगाए गए। इस मौके पर सुनील कुमार, नागेंद्र ठाकुर राजीव रंजन, अशोक कुमार, सुमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, बबलू सिंह, लक्ष्मण पटेल, बिट्टू यादव ,वार्ड सदस्य धुरेंधर माझी, वार्ड सदस्य करमुल्लाह अंसारी लोग उपस्थित थे।
सड़क की दोनों तरफ किया गया पौधारोपण
नौतन प्रखंड के नौतन पंचायत के मुखिया कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में बलुआड़ टोला से लेकर पासी टोला तक सड़क की दोनों तरफ पौधारोपण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, जेई राजीव रंजन, राजेंद्र ठाकुर, शिवशंकर कुमार आदि उपस्थित थे। जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के चांदपाली पंचायत के भरथुई पोखरा के चारो तरफ दो सौ पौधा मुखिया बलिद्र सिंह और पीओ योगेंद्र सिंह के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया। मौके पर पीआरएस दिलीप कुमार , विद्यानन्द ओझा ,अनमोल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, सत्येंद्र पाठक, रफीउल्लाह अंसारी आदि उपस्थित थे। हसनपुरा प्रखंड के बीआरसी कार्यालय परिसर में पीआरएस राजीव गोस्वामी व प्रदीप कुमार यादव के संयुक्त नेतृत्व में बिहार पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार, पीओ आफताब आलम, मुखिया पति राधाकांत पाठक, बीआरपी उमेश सिंह, डा. अशोक कुमार, परमानंद यादव, समाजसेवी अमित कुमार साह, पशुपतिनाथ भगत, सोहैल खान आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…