पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधिकारिक पुष्टि नहीं !

  • कभी आत्मसमर्पण तो कभी गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है ट्रेंड
  • पुलिस गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण से कर रही इंकार

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीवान पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।कभी आत्मसमर्पण तो कभी गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.यहां बताते चले हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया खुर्द में जमीन संबंधी विवाद के मामले में फायरिंग समेत अन्य कई संगीन धाराओं में ओसामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज है.इस मामले में ओसामा की पुलिस को तलाश है.हालांकि गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण से संबंधित किसी भी सूचना की स्थानीय पुलिस ने पुष्टी नहीं की है.मालूम हो कि ओसामा के अलावा हुसैनगंज प्रखंड के तेतरिया गांव के मो. सैफ उर्फ सलमान,समेत अन्य लोग व 50-60 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है.नगर थाना क्षेत्र के बनिया टोली निवासी अभिषेक कुमार व डॉ. रंजीत कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई थी.पुलिस को आवेदन में बताया था कि छपिया खुर्द में 42 कठ्ठा अपनी पुस्तैनी जमीन लक्ष्मीपुर निवासी अर्जुन यादव को बेंचने को लेकर एक अक्टूबर को एग्रीमेंट किया है.

इस जमीन पर एग्रीमेंट धारी जब कार्य कराने जाते हैं तो उन्हें काम बंद कर दो या जमीन छोड़ दो की मोबाइल फोन से धमकी दी जाती है. वाट्सअप कॉल के जरिए ओसामा व मो. सलमान पर धमकी देने का आरोप है. बताया गया कि करीब चार स्कार्पियो व 20- 25 बाइक से करीब 60 से 70 लोग हथियार लहराते हुए उक्त जमीन पर पहुंचे थे. इस दौरान फायरिंग भी की और पास खड़ी बाइकों को तोड़ दिया गया. भागते समय स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़ लिया और बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया था.हुसैनगंज पुलिस ने ओसामा सहित कुल चार नामजद व पचास से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुयी है.की इस बीच देर शाम अचानक सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने लगी कि ओसामा शहाब पुलिस के गिरफ्त में हैं. हालांकि ओसामा की गिरफ्तारी हुयी है या आत्मसमर्पण किया है.इस पर वायरल खबरों में भी पुष्टि नहीं की गयी है.लेकिन यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है.खबर की पुष्टि के लिए सिवान पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा से उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई.लेकिन नेटवर्क खराबी होने के कारण उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका.वहीं इस संबंध में एसडीपीओ फिरोज आलम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें कोई इस तरह की जानकारी नहीं है.हमें भी सोशल मीडिया से यह जानकारी मिली है.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024