परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के महाराजगंज प्रखंड के बलऊ पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह की हत्याकांड का मुख्य आरोपी सह षड्यंत्रकर्ता प्रदीप यादव को दारौंदा पुलिस ने एकमा थाना क्षेत्र के बदरजीमी स्थित उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर दारौंदा थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ एकमा थाना क्षेत्र के बदरजीमी से मंगलवार की रात्रि छापेमारी की और प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि पिछले माह 27 सितंबर को सीवान से अपने घर लौटने के क्रम में सीवान पैगंबरपुर पथ पर करसौत नहर पुल पर तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा गोलियों से छलनी कर मौत के घाट अपराधियों ने उतार दिया था. जिसके बाद मुखिया के पुत्र सुमित कुमार सिंह ने तीन लोगों को हत्या में संलिप्तता जाहिर का आवेदन दिया था.
जिसमें रसूलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सत्येंद्र यादव, तक्कीपुर पंचायत के मुखिया पति सुनील कुमार राय तथा बलऊ पंचायत के नेरूआँ निवासी मुखिया प्रत्याशी प्रदीप यादव को आरोपी बनाया था. मामले में कांड संख्या 265/20 में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. हत्या के दो-तीन दिन के अंदर ही कोडरमा के एक होटल से सुनील राय को तथा छपरा से सत्येंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य आरोपी हत्या के बाद प्रदीप यादव पुलिस के पकड़ से फरार चला रहा था. प्रदीप के विभिन्न ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के बाद भी प्रदीप यादव पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा रहा था.
अंततोगत्वा मंगलवार की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि मुखिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रदीप यादव एकमा थाना क्षेत्र के बदर जिमी में अपने रिश्तेदार के घर छिपकर रह रहा है.सूचना मिलने के बाद दारौंदा पुलिस ने एकमा थाना क्षेत्र के बदरजीमी गांव में छापेमारी कर प्रदीप यादव को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पिछले सप्ताह मुखिया सुनिल कुमार सिहं के घर पर धमकी का पंपलेट भी चिपकाया गया था. जिसेके बाद पूरा परिवार दहशत में जी रहा था. धमकी के पंपलेट के बाद पुलिस मुखिया के घर पहुंच मामले को गंम्भीरता से लेते हुए छापेमारी तेज किया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…