परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर आदर्श आचार संहिता रविवार देर शाम लगने के बाद से जिला मुख्यालय समेत नगर परिषद व नगर पंचायत में जिला व नगर परिषद प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार के लिए राजनैतिक दलों व राज्य सरकार द्वारा लगाये गये होर्डिंग बैनरों के हटाए जाने का अभियान सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। देर शाम शुरू इस अभियान को लेकर जिले में नगर परिषद व नगर पंचायत प्रशासन द्वारा टीमों का गठन कर होर्डिंग बैनर हटाने का कार्य किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रंजिता ने एसडीओ व एएसपी को 48 घंटे के अंदर राजनैतिक दलों से संबंधित बैनर पोस्टर को हटाने का निर्देश दिया है। मंगलवार तक बैनर पोस्टर हटाने का काम पूरा कर लेना है। इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद रविवार की देर शाम में ही शहर के ललित बस स्टैंड, गोपालगंज मोड़, पटेल चौक, जेपी चौक, कचहरी रोड़, महादेवा राेड़ समेत अन्य चौक-चौराहों पर लगे सभी बैनर, पोस्टर व होर्डिंग उतारे गए। वहीं सोमवार को बबुनिया मोड़, अस्पताल रोड़, स्टेशन रोड़, डीएवी मोड़, श्रीनगर समेत चौक पर खंभों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाया गया।वहीं महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह व मैरवा नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य किया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…