44 बोरी यूरिया दिघवलिया में मौजूद दुकान में ही स्टॉक के तौर पर मिला
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में धान की रोपनी का कार्य पूरा होने के बाद खेतों में खाद का किसानों द्वारा किये जा रहे प्रयोग के बीच इसकी किल्लत हो गयी है। दुकानों से खाद का स्टॉक खत्म होने से किसान परेशान हो उठे हैं। शनिवार को रघुनाथपुर के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद सिंह टारी में खाद दुकानों के स्टॉक की जांच की। सभी दुकानों पर यूरिया का स्टॉक खत्म पाया। हालांकि, दिघवलिया गांव में एक खाद दुकान में यूरिया का स्टॉक मिला। 44 बोरी यूरिया उस दुकान में मिला। बीएओ ने कहा कि स्टॉक छुपाकर नहीं रखना है। जो किसान खाद लेने आता है उसे सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही बिक्री करना है।
बीएओ ने अपने औचक जांच में पीओएस मशीन की गतिविधियों को देखने के बाद स्टॉक पंजी और बेचे गए यूरिया खाद के पर्ची से मिलान किया। टारी बाजार व दिघवलिया सहित अन्य जगहों पर बीएओ द्वारा खाद दुकानों की जांच से हड़कंप मच गया। दुकानदार जल्दी-जल्दी अपना स्टॉक पंजी व रजिस्टर दुरुस्त करने में जुट गए। इधर बीएओ ने अपने निरीक्षण कार्य के दौरान दुकान पर पहुंचे ग्राहकों और सड़कों पर मिले किसानों से खाद को लेकर उनकी समस्याओं को जाना। बीएओ ने कहा कि खाद की किल्लत नहीं होगी। कोई भी दुकानदार स्टॉक छिपाकर किसानों को खाद नहीं उपलब्ध होने की बात कहकर लौटाया तो पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…