✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर दियरा क्षेत्र में सरयू नदी के किनारे झाड़ी से रविवार को एक वृद्ध का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान आदमपुर निवासी हरेराम बिंद के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। स्वजनों ने बताया कि हरेराम बिंद चार दिन से घर से गायब थे। उनकी खोजबीन की जा रही थी। इस मामले में थाना में आवेदन देकर उनकी बरामदगी की गुहार लगाई गई थी। उनका कहीं पता नहीं चला। इससे स्वजन काफी चिंतित थे। रविवार को आदमपुर दियरा क्षेत्र में चरवारों ने सरयू नदी के किनारे झाड़ी में शव देख शोर मचाना शुरू किया।
शव मिलने की सूचना पर स्वजन उक्त स्थल पर पहुंच शव की पहचान की। घटना की सूचना थाने को दी गई। सूचना मिले ही पुलिस मौके पर पहुंच शव के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।बताया जाता है कि हरेराम बिंद घर के कमाऊ सदस्य थे। उन्हें तीन पुत्र तथा चार पुत्री है। वे दो लड़के एवं एक पुत्री की शादी कर चुके हैं। उनकी मौत से पत्नी हरिपति समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है। घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…