परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी क्लिनिक में गुरुवार की अल सुबह एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद चिकित्सक एवं उसके कर्मी फरार हो गए। मृतका की पहचान यूपी के बलिया जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के चकविलियन टोला निवासी रमेश यादव की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है। वह स्वजनों के साथ गंभीरार गांव के सरयू नदी दियरा में रहती थी। जानकारी के,अनुसार बुधवार की देर शाम स्वजन महिला की बच्चेदानी का आपरेशन कराने के लिए एक निजी क्लिनिक पहुंचे थे। चिकित्सक द्वारा उसका आपरेशन बुधवार की शाम किया गया। आपरेशन के बाद रात्रि करीब दो बजे महिला की हालत बिगड़ने लगी। उसकी हालत बिगड़ते देख उक्त चिकित्सक द्वारा सिवान रेफर कर दिया।
इलाजरत महिला को उसके स्वजन सिवान लाए और किसी चिकित्सक के यहां भर्ती कराने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने महिला का इलाज करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद चिकित्सक व स्वजन थक हारकर उसे सदर अस्पताल लाए जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। महिलाकी मौत के बाद स्वजन दहाड़ मारकर रोने लगे। इसके बाद स्वजन महिला के शव को रघुनाथपुर स्थित उक्त चिकित्सक के क्लिनिक पर लाए और वहीं शव रख चिकित्सक को क्लिनिक पर बुलाने की मांग करने लगे। लेकिन समाचार प्रेषण तक न चिकित्सक पहुंचा और ना ही उसके कर्मी। समाचार प्रेषण तक पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था। रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इस घटना को लेकर सिविल सर्जन को सूचित किया जा चुका है। उधर थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…