परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सहचानी निवासी राजेश सिंह ने कथित अपनी विवाहिता पत्नी अंजू देवी (40) सहित दो बच्चों को छोड़ कर दूसरी शादी रचाने पर सीवान एसपी व स्थानीय थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित विवाहिता का मायका सारण के अतरसन है.अपने आवेदन में कहा है कि 2004 में रघुनाथपुर थाने के सहचानी निवासी राजेश सिंह पिता जगरनाथ सिंह के साथ हिंदू रिति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी.इस बीच मेरे दो बच्चे श्रेया कुमारी 14 साल व शुभम कुमार 15 साल है.
मेरे पति, सास, ससूर व ननद द्वारा हमेशा शारिरीक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करते रहते है.जब भी अपने बच्चों से फोन पर बात करने को कहती तो हमेशा दुर्व्यवहार करते हुए प्रताड़ित किया जाता है.फिर भी सहन करती रही.बावजूद जान मारने की धमकी या स्वत: मरने की धमकी दिया जाता. इधर तबियत खराब होने पर इलाज कराने के बहाने मायके छोड़ कर चले गये. मेरा इलाज सीवान हुआ. इस बीच किसी ने हमारा हाल तक नहीं जाना.इस बीच 14 मई 22 को हमारा पति चुपके से दूसरी शादी रचा लिए. 17 मई को थाने में आवेदन दिया गया.वहीं पीड़िता न्याय की गुहार के लिए दर दर भटक रही है.लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…