परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मुरारपट्टी एवं नरहन गांव में जगत जननी मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन क्रमश: 27 एवं 28 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दौरान करीब सौ झांकियां निकाली जाएगी। इन झांकियों में धार्मिक, ऐतिहासिक, देशभक्ति, सामाजिक, महाकाव्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, वैज्ञानिक आदि पर आधारित होगा। इसकी तैयारी पूजा समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को मुरारपट्टी एवं 28 अक्टूबर को नरहन गांव के युवकों द्वारा निकाली जाएगी।
बता दें कि 27 अक्टूबर को मुरारपट्टी से झांकी आरंभ होकर रघुनाथपुर होते हुए राजपुर तक पहुंचेगी तथा 28 अक्टूबर को नरहन से झांकी आरंभ होकर लहलादपुर होते हुए राजपुर मिर्जापुर तक पहुंचेगी। इस दौरान जगह-जगह मेले लगेंगे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय ही नहीं बल्कि सीमावर्ती प्रदेश यूपी से भी काफी संख्या में लोग आते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रघुनाथपुर बाजार के ग्रामीण एवं व्यवसायियों का भरपूर सहयोग रहता है। इस दौरान आयोजित मेले में दूद-दूर से व्यापारी आते हैं। थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके लिए जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल मंगाया गया है। शरारती तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…