परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को रबी अभियान सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बीडीओ अशोक कुमार, सीओ निखिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएओ राजकिशोर शर्मा ने की। इस दौरान बीएओ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कृषि हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को अपने स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। बीडीओ ने कहा कि आधुनिक तकनीकी से खेती करने से उपज में बढ़ोतरी होगी। कृषि योजनाओं को कर्मियों तथा वैज्ञानिकों का सहयोग लेकर जमीन पर उतारने की जरूरत है। वर्तमान समय की कृषि सामूहिक मांग पर आधारित बनती जा रही है, हालांकि दशकों पूर्व हमारे पूर्वज जो खेती किया करते थे वह अक्सर समूह में ही होती थी।
हमें फिर से अपने पारंपरिक खेती और पुरातन अनाजों के साथ-साथ मोटे अनाज की तरफ ध्यान देना होगा। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी दुष्यंत सिंह ने बागवानी, सूक्ष्म सिंचाई योजना तथा कृषि यांत्रिकरण प्रभारी मुन्ना कुमार ने कहा कि अब सरकार 110 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान देगी इसका आनलाइन आवेदन शुरू है। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. सत्यपाल ने किसानों के बीच पशुओं में फैलने वाली लंपी बीमारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के निजात के लिए नीम का पेड़ सबसे लाभदायक माना गया है इसके पत्ते को उबाल कर पशुओं के शरीर धोने से काफी निजात मिलती है। उन्होंने ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ पशुओं को सुबह-शाम चारा के साथ गुड़ देने का परामर्श दिया। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश कुमार ने दिया। इस मौके पर सरपंच रत्नेश्वर सिंह, कृषि समन्वयक राजेश कुमार, राजकिशोर ठाकुर, पवन कुमार, सुनील गोड़ सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…