परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाने की टीम ने गुरुवार की शाम गश्त के दौरान चकरी मोड़ के समीप से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके विरुद्ध प्राथमिकी कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान निखती कलां निवासी सूरज कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सअनि रामाशीष साह पुलिस टीम के साथ गुरुवार की शाम गश्त पर निकले थे। इस दौरान चकरी मोड़ के समीप संदिग्ध अवस्था में युवक को एक बाइक के साथ दिखा। बाइक चालक को जांच के लिए रोका गया तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर बाइक समेत पकड़ लिया। इस दौरान उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बाइक खरीदने के लिए कुछ लोग आने वाले थे।
गाड़ी के कागजात मांगने पर उसने कोई कागजात नहीं दिखाया। पुलिस ने बाइक के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि बाइक भगवानपुर हाट थाना के नगवां निवासी रामेश्वर राय के पुत्र विनय कुमार की है। उसकी बाइक एक अगस्त, 2021 को चोरी हो गई थी और इस मामले में प्राथमिकी भगवानपुर हाट थाना में कांड संख्या 167/21 के तहत की गई थी। थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक प्रखंड के कई मामलों में नामजद एवं वांछित है। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…