परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा-चांदपुर गंडक नहर पर तियांय-चांदपुर सड़क बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। विधायक हरिशंकर यादव और सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता निरंजन कुमार ने गंडक नहर के किनारे बनने वाली सड़क का जायजा लिया। इस सड़क के निर्माण में करीब 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क की चौड़ाई 21 फुट में होगी। विधायक ने कहा कि सड़क के बन जाने पर छोटी-बड़ी सभी गाड़ियां का आवागमन सरल हो जाएगा। यह सड़क आंदर-तीयर सड़क व स्टेट हाइवे सिवान-सिसवन को जोड़ेगी। आंदर से तियांय से सिसवन के तिलौता-चांदपुर के पास स्टेट हाईवे 96 तक बनने वाली इस सड़क से लाखों लोगों को लाभ होगा। इसके बन जाने से हरेराम ब्रह्मचारी धाम मैरवा से सिसवन के महेंद्रानाथ तक सीधा संपर्क हो जाएगा। बाबा महेंद्रानाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हाेगी।
विधायक ने बताया कि इस सड़क को सोहागरा, हरेराम व महेंद्रा बाबा तीन धाम को जोड़ने के लिए मुख्य सड़क का निर्माण कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि तियाय के आगे मैरवा तक भी ऐसी ही सड़क का निर्माण कराई जाएगी। चंवरी इलाके के 25 से अधिक गांव सीधे इस सड़क से जुड़ जाएंगे। यूपी से मेहंदार तक आने वाले शिव भक्तों के लिए यह सड़क सुपीरियर होगी। विधायक ने कहा कि इस सड़क के बनाने को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया था। ऐसे में अब इसकी मंजूरी मिलने से लोगों में खुशी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इसे स्वीकृति दिलाई। इस मौके पर मुकुल दुबे आदि मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…