परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में रविवार की देर रात आग लगने से एक ही व्यक्ति की तीन झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गई। अगलगी के दौरान एक युवक झुलस कर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि झोपड़ी में बंधी दो बकरियों की भी झुलस कर मौत हो गई। इसके अलावा घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर समेत करीब दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की लपटों को देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। घायल युवक की पहचान फुलवरिया निवासी कल्पनाथ भर के रूप में हुई है।
आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि रविवार की रात कल्पनाथ भर के परिवार के सदस्य भोजन करने के बाद सो गए थे। तभी देर रात्रि उनकी झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। अभी परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। स्वजनों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित होते तब तक आग नजदीक के एक और झोपड़ीनुमा घर में फैल गई और घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर जलकर राख हो गए। घटना के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया। समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार द्वारा प्रशासन को आवेदन नहीं दिया गया था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…