✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव शेख टोली में अपनी पुत्री के घर आई महिला की 13 अप्रैल की शाम तेजधार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक आरोपित अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि तीसरे आरोपित को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस मामले में मृतका की पुत्री अजमेरी खातून के आवेदन पर संजीदा बेगम,शबनम खातून एवं गोलू शेख को आरोपित किया गया है।ज्ञात हो कि छपरा के दहियावां दरगाह निवासी हुस्ना खातून अपनी पुत्री अजमेरी खातून के ससुराल बड़कागांव शेख टोली में आई थी।
13 अप्रैल को अजमेरी खातून रमजान के लिए खरीदारी करने बाजार गई थी। इस दौरान अजमेरी खातून की गोतनी संजीदा बेगम अपनी बहन शबनम खातून एवं गोलू शेख के सहयोग से उसकी हत्या कर कमरे छुपा दिया था। जब अजमेरी खातून बाजार से घर लौटी तो अपनी मां को न देख उसकी खोजबीन की तथा मां को नहीं मिलने पर वह चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोगों को आता देख सभी आरोपित भागने लगे। तभी ग्रामीणों ने संजीदा बेगम व उसकी बहन शबनम खातून को पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा तीसरे आरोपित गोलू शेख की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…