परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के गुठनी प्रखंड में कई जगहों पर शुक्रवार की दोपहर जिला स्वास्थ्य की टीम ने लैब संचालकों व झोलाछाप डॉक्टरों के यहां छापेमारी की। इस अभियान से प्रखंड में संचालित लैब संचालकों व झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। इस दौरान जिला से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लैब संचालकों के यहां उनका लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, रखरखाव, अल्ट्रासाउंड मशीन की जांच, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने और उनके यहां मिली शिकायतों के आलोक में गहनता से जांच की।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रखंड के पांच झोलाछाप डॉक्टरों के यहां छापेमारी की। जिनके यहां दवाइयां, ड्रिप की बोतलें, चारपाई, लेटर पैड, बीपी मशीन व महत्वपूर्ण कागजात भी उनके अस्पताल से बरामद हुए। इस छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापेमारी करते हुए मशीन सहित टेक्नीशियन को भी पकड़ लिया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस पर भी कुछ कहने से मना कर दिया। वहीं दूसरी तरफ सिविल सर्जन ने पीएचसी में पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों से बातचीत की।
इस दौरान सिविल सर्जन ने दवा वितरण काउंटर, प्रसव केंद्र, ऑपरेशन रूम, ओपीडी, दवा भंडारण कक्ष, अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, डॉक्टर रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर सहित कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. शब्बीर अख्तर ने अस्पताल में मौजूद कर्मियों को भी सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया। मौके पर जिला स्वास्थ्य टीम में रंजीत कुमार, विनय सिंह, विनोद तिवारी, मैनेजर जितेंद्र सिंह, डॉ. शब्बीर अख्तर व डॉ. देवेंद्र रजक थे।
क्या कहते हैं सीएस
सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश शर्मा का कहना है कि जांच के दौरान जिन लोगों के यहां टीम ने जांच की है। उनके खिलाफ नोटिस भेजा जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…