परवेज अख्तर/सिवान : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर- सिवान रेल खंड पर बुधवार को 10 घंटा के मेगा ब्लॉक से रेलयात्री काफी परेशान रहे। कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित का चलाया गया। वहीं कई ट्रेनों को जगह-जगह कंट्रोल किया गया। इससे वे काफी विलंब से चलीं। मैरवा रेलवे स्टेशन पर दिन भर यात्रियों की भीड़ लगी रही। ट्रेनों का पोजिशन जानने के लिए यात्री स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में जमे रहे। स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र श्रीवास्तव और आरवीएम पांडेय यात्रियों को ट्रेनों के पोजिशन की जानकारी बार-बार देते हुए हुए परेशान दिखे। पूर्वोत्तर रेलवे के कुशीनगर रेलवे स्टेशन और गोरखपुर कैंट के बीच नंदा नगर के पास पुल संख्या 157 अंडर ग्राउंड रेल पुल बनाया जा रहा है। इसके लिए 10 घंटे का मेगा ब्लॉक रेलवे ने दिया था। साथ ही मैरवा रेलवे स्टेशन यार्ड के पूर्व क्रॉसिंग प्वाइंट बदलने के लिए 6 घंटे का रेल द्वारा ब्लॉक दिया गया था। इस कारण आप गाड़ियां जहां तहां कंट्रोल की गई थी। 12553 वैशाली एक्स. एवं 2565 बिहार संपर्क क्रांति एक्स. को परिवर्तित मार्ग को पडरौना होकर जाना पड़ा। वहीं 55019 अप सवारी गाड़ी और 5027 अप मौर्य एक्सप्रेस,3019 अप बाघ एक्सप्रेस भी प्रभावित रही। 3020 डाउन बाघ एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट वाया कप्तानगंज-थावे सिवान होकर जाना पड़ा। इसी तरह 14674 डा. शहीद एक्सप्रेस वाया कप्तानगंज-थावे-सिवान होकर चली। 55116 डा.सवारी गाड़ी भी विलंब से चली। इस दौरान जहां रेल यात्री परेशान रहे। कुछ को अपनी यात्रा स्थगित कर वापस घर लौट जाना पड़ा तो कुछ ट्रेन पकड़ने सिवान चले गए। उधर यात्रियों द्वारा बार-बार ट्रेन का पोजिशन पूछने के लिए स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में यात्रियों की जमावड़ा से स्टेशन अधीक्षक और काफी परेशान दिखे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…