परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री के समीप गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मौत के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस कारण सिवान-मैरवा मुख्य पथ पर कुछ देर के लिए परिचालन बाधित हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृतक की पहचान यूपी के देवरिया जिला के खामपार थाना क्षेत्र के छपिया भींगारी बाजार निवासी दिनेश कुमार के रूप में की गई।
बताया जाता है कि दिनेश कुमार रेल कर्मी थे और सिवान जंक्शन पर तैनात थे। वह छुट्टी पर अपने गांव यूपी के छपिया भींगारी बाजार से सिवान आ रहे थे। इसी बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृत दिनेश के परिजनों का रो-रो कर बुरा था। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना किस प्रकार हुई है मामले की जांच चल रही है। जानकारी जुटा कर जल्द ही घटना में शामिल वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…