छपरा: संविधान सभा के अध्यक्ष और देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र बाबू की आज जयंती है इस अवसर पर छपरा समेत कई जगहों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है सबसे मुख्य कार्यक्रम शहरके ह्रदय स्थल राजेन्द्र चौक नगर पालिका चौक पर आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ,एसपी संतोष कुमार के साथ डीडीसी समेत जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
राजेन्द्र बाबू की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजेन्द्र स्मारक भवन पर सबसे पहले राष्ट्र ध्वजारोहण किया गया।और तिरंगे को सलामी दी गयी। उसके बाद जिले के वरीय अधिकारियों और राजेंद्र स्मारक समिति के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह विद्वान जी, पूर्व सारण जिला परिषद अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद विकल ,वरीय कांग्रेस नेताजयराम सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
वहीं पहली बार इस कार्यक्रम में भाग ले रहे सारण के नए जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सबसे पहले राजेंद्र स्मारक समिति के सबसे बुजुर्ग सदस्य और अध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान से प्रतिमा स्थल की पूरी जानकारी ली क्योंकि इसी प्रतिमा के ऊपर से डबल डेकर पुल का निर्माण किया जाना है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…