परवेज अख्तर/सिवान : शहर के बबुनिया मोड़, जेपी चौक सहित शहर में मुख्य मार्गों को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में जिलाध्यक्ष रामदुलार वर्मा के नेतृत्व में सड़क जाम किया। इसको लेकर लोगों को दोपहर तक बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद बंदी और जाम का असर धीरे-धीरे समाप्त हुआ। तब से यातायात व्यवस्था फिर से सुचारू ढंग से बहाल हो गई। बंदी के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बंदी का प्रखंडों में आंशिक असर दिखा। जेपी चौक पर प्रदेश महासचिव हेमंत कुशवहा के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। युवा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवहाहा ने कहा कि दो फरवरी को राजभवन मार्च के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस से सोची-समझी साजिश के तहत हमला कराया। मौके पर दलित प्राकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र राम, प्रदेश महासचिव नंदलाल कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा, संजय कुशवाहा, डॉ. कृष्णा प्रसाद, प्रकाशचंद्र,एए सिद्दीकी, फैयाज अहमद, गौतम कुशवाहा, राकेश कुमार सिंह, धनंजय साह, श्रीमती देवी,राधेश्याम यादव, अरस्तु कुशवाहा, विजय नारायण सिंह, शेखर कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, उदय प्रसाद, रामाशंकर प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
शहर के मुख्य मार्ग जाम होने से अन्य छोटी-छोटी सड़क व गलियों से पैदल निकलना भी मुश्किल रहा। सभी सड़कों में घंटों बाइक सवार व पैदल चलने वाले लोग परेशान रहे।
आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर पांच केंद्रों पर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं मुख्य सड़क जाम होने से उन्हें प्रशिक्षण स्थल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…