सिवान:- कोरोना संक्रमण के प्रसार को मद्देनजर नियमित टीकाकरण एवं आरोग्य दिवस को स्थगित किया गया था. लेकिन अब नियमित टीकाकरण व आरोग्य दिवस को फिर से नियमित किया जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन को पत्र लिखकर विस्तार से दिशानिर्देश दिया है। जारी पत्र में बताया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण के दौरान टीकाकरण से बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकारोध बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण आवश्यक सेवाओं में से एक है। टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों में वीपीडी(वैक्सीन प्रीवेंटिबल डिजीज) के संक्रमण बढ़ने की आशंका बनी रहती है. इसलिए ऐसी परिस्थिति में तत्काल टीकाकरण करने की आवश्यकता है। पत्र में सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि नियमित स्वास्थ्य सेवाओं को चलाए जाने के लिए दिए गए उच्च स्तरीय निर्णय एवं भारत सरकार के आदेश के आलोक में नियमित टीकाकरण कार्य स्थायी सत्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक एवं व्यक्तिगत दूरी हाथ धोने एवं श्वसन संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए संचालित किया जाये।
रेड जोन जिलों में नहीं चलेगा अभियान
पत्र के माध्यम से आउटरीच सेशन साइट पर वीएचएसएनडी(ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस) सत्र पर टीकाकरण के साथ अन्य गतिविधियों को स्थानीय स्तर पर कोविड-19 से संक्रमित कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी सत्र स्थलों प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं. रेड जोन वाले जिलों में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन को छोड़कर शेष सभी सत्र स्थल पर टीकाकरण कराना है। नॉन हॉटस्पॉट जिला यानी ऑरेंज ओन वाले जिलों में कंटेनमेंट जॉन छोड़कर अन्य सत्र स्थलों पर टीकाकरण कराना है । ग्रीन जोन वाले जिलों में सभी सत्र स्थलों पर टीकाकरण कराना है।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर नियमित टीकाकरण का कार्य कंटेनमेंट जोन को छोड़कर कराया जाए। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों लाभार्थियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक यथा: सभी स्तर पर व्यक्तिगत दूरी, कम से कम 6 फीट की दूरी, मुंह को ढक कर रखने, हाथ धोने एवं स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र पर आमंत्रित करेंगी आशा
जारी पत्र में बताया गया है कि प्रत्येक टीकाकरण सत्र के पूर्व सभी लक्षित लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र स्थल समय की सूचना आशा द्वारा दी जाएगी। लाभार्थियों को एक तय समय सारणी के अनुसार सत्र स्थल पर आने के लिए सूचित किया जाएगा । ताकि किसी भी परिस्थिति में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र ना हो पाए। इसके साथ ही सत्र स्थल पर निश्चित दूरी पर घेरा का प्रतीक चिन्ह बना कर लाभार्थियों को रखा जाएगा।
बुखार व सर्दी-खांसी के लक्षण पाए जाने पर होगी जांच
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि आशा व अन्य मोबिलाइजर द्वारा इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि यदि किसी लाभार्थी अथवा उसके अभिभावक को बुखार, सर्दी-खांसी के लक्षण पाए जाते हैं तो उस लाभार्थी को टीकाकरण के लिए नहीं बुलाया जाए तथा ऐसे लक्षणों वाले लाभार्थी अथवा उसके अभिभावक का अलग से सूची तैयार कर टीकाकर्मी के माध्यम से संबंधित स्वास्थ्य संस्थान को सूचित किया जाए। उक्त लक्षण वाले व्यक्ति की कोविड-19 संक्रमण से संबंधित समुचित जांच की व्यवस्था कराई जाए।
इन निर्देशो का करना होगा पालन
टीकाकरण के पश्चात
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…