परवेज अख्तर/सिवान:
शहर में शुक्रवार को बारह घंटे के भीतर हुई दो लूटपाट की घटनाओं में एक की गुत्थी सुलझाने का पुलिस दावा कर रही है। लूटकांडों के उद्भेदन को लेकर बदमाशों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर आंदर ढ़ाला स्थित पुलिया के नीचे से दक्षिण टोला निवासी गोविंदा चौहान उर्फ सोनू व मंजय कुमार, सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के चकरा निवासी आकाश कुमार चौधरी व शुक्लटोली निवासी बैजू को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, चार हजार रुपया व एक बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार आकाश कुमार चौधरी को लूटकांड में शामिल होना नहीं बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गोविंदा व आकाश पर लूट के दो-दो मामले पहले से दर्ज हैं।
गौरतबल है कि शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित जिम्मी सेल के पास सुबह में हथियारबंद अपराधियों ने परीक्षा देकर लौट रहे छात्र रंजीत यादव को लूटपाट के दौरान गोली मार दी थी। हालांकि इस घटना में रंजीत को गोली उसके पैर में लगी थी और वह बाल-बाल बच गया था। लेकिन, उसके पास रखा बैग अपराधियों ने लूट लिया था। रंजीत ने पुलिस को बताया था कि बैग में आठ हजार रुपए, कपड़े व आवश्यक कागजात सहित एक लैपटॉप था।
एक लाख रुपए लूटकांड में विफल
दूसरी घटना भी शुक्रवार को ही नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाइपास इलाके में ही हुई थी। जहां एक कूरियर कंपनी के ऑफिस से दिनदहाड़े पांच हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस लूटकांड में लगभग एक लाख रुपए अपराधियों ने लूट लिय था। इस मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी में पुलिस अभीतक विफल साबित हुई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…