परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी कार्यालय के लिए जमीन आवंटन के सियासी घमासान में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य कूद पड़ी है। नेता प्रतिपक्ष और अपने भाई तेजस्वी यादव के समर्थन में रोहिणी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रोहिणी आचार्य ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए नीतीश कुमार के खिलाफ अनाप-शनाप लिखने से भी परहेज नहीं किया।
नही-नही अर्चना उपासना एक्सप्रेस से लाएं जमीनवां
ट्विटर पर रोहिणी लिखती हैं, “आसमान से लाएं जमीनवां, अरे चाचा नहीं-नहीं अर्चना उपासना एक्सप्रेस पे लाद कर लाएं जमीनवां…”।
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी यही नहीं रुकी।
जमीन के लिए लगातार सियासत कर रहा है राजद
जदयू और भाजपा की तुलना में कम जमीन मिलने से राजद आहत है और लगातार इसको लेकर सियासत कर रहा है। शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया था। प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार पर तीखा वार करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा, ” नीतीश कुमार कहते हैं कि जमीन आसमान से नहीं आता तो हम कहते हैं जमीन नालंदा से भी नहीं आता है।”
अपने बयान में जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू यादव ने ही राजनीतिक दलों को जमीन देने की बात कही थी। बीजेपी को हमने ही जमीन दिया था। तब जेडीयू अस्तित्व में थी ही नही। उस समय जो भी पार्टी अस्तित्व में थी उनको स्थान दिया गया। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान पर ट्वीट कर कटाक्ष किया कि सच्चाई का सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री आदतन गुस्से में आ जाते हैं। इन तमाम बयानबाजी के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम और विपक्ष के बीच जमीन का यह विवाद और तूल पकड़ेगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…