परवेज अख्तर/सिवान : शहर के ह्वाइट हाउस स्थित राजद के पार्टी कार्यालय में जिला कार्यसमिति के साथ-साथ महागठबंधन से जुड़े दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में मकर संक्रांति के अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इसमें परंपरागत तरीके से चूड़ा व दही का भोज हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन से जुड़े सभी दलों के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाजपा के तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। साथ ही भारी अंतर से चुनाव जीत दर्ज कराना है। पूर्व लोक सभा प्रत्याशी हिना शहाब ने कहा कि हमारे पास विकास की पूंजी है। राजद के शासनकाल में पूर्व सांसद द्वारा अपने सांसद मद का शत प्रतिशत है। खर्च कर के सिवान में विकास की झड़ी लगा दिया है। भाजपा के पास सिर्फ उन्मादी नारे तथा झूठे वादों का पिटारा है। विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि महागठबंधन ने आकार ले लिया है, और राजद के साथ बिहार की सारी जनता है। जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि भाजपा की तानशाह सरकार के खिलाफ अनुसूचित जाति, अतिपिछड़ा तथा अल्पसंख्यक गोलबंद हो चुके हैं। बैठक को संबोधित करने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नबी हुसैन,जिलाध्यक्ष प्रो. विक्रांत सिंह, रालोसपा अध्यक्ष रामदुलार वर्मा, लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, इंद्रदेव प्रसाद, हामिद रजा खान, नूरूलहक अंसारी, शरीफ खान, बबन यादव, प्रो. महमूद हसन अंसारी, डॉ. हारून शैलेंद्र, ई.शैलेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, संजय कुशवाहा, अजय चौहान, लड्डन खान, एसबी राय, नंदजी राम, ओसिहर यादव, मुन्ना शाही, परवेज आलम, महफूज आलम, दरोगा खान, प्रमोद कुमार, एहतेशामुल हक सिद्दीकी, सारिक इमाम, अफजल इकबाल, समीउल्लाह, भोला चौधरी, लालबाबू चौधरी, सैयद रजा अहमद, देवीलाल यादव, बब्लू अंसारी सहित कई लोग शामिल थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…