रालोसपा का जदयू में विलय, मील का पत्थर साबित होगा : निकेश चन्द्र
पटना: आज पटना में जदयू की एक बैठक में रालोसपा का जदयू में विलय की औपचारिक घोषणा की गई और साथ ही साथ मा० मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने श्री कुशवाहा को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया। जदयू जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने विलय का स्वागत करते हुए कहा कि पहले भी उपेन्द्र जी के साथ हम सबको काम करने का मौका मिला है और अब भी उनके दिशा निर्देश में पूरी पार्टी काम करेगी। जिला परिषद अध्यक्ष एवं जदयू महिला सेल की जिलाध्यक्ष संगीता यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उपेन्द्र जी के आने से जदयू और मजबूत होगा और उनके अनुभव का लाभ पूरी पार्टी को मिलेगा।
वहीं राज्य परिषद सदस्य एवं सारण प्रमंडल मीडिया प्रभारी निकेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि उपेन्द्र जी पहले भी हमारे अंग थे और भी हैं। यह उनकी घर वापसी है, निश्चित तौर पे इसका लाभ पूरी पार्टी को मिलेगा। श्री तिवारी ने पूरी पार्टी के तरफ से रालोसपा के सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन तमाम साथियों को संगठन में उचित सम्मान मिलेगा जिन्होंने हमारे नेता श्री नीतीश कुमार जी में आस्था रखते हुए इसमें आये। विलय का स्वागत करने वालों में पूर्व अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, चन्द्रकेतु सिंह, मंसूर आलम, राजेश्वर चौहान, विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु बाबु, बबलू चौहान,लाल बाबू प्रसाद, प्रो० अभय सिंह, नन्द लाल राम,सौरभ कुशवाहा, कुणाल आनन्द, नवीन कुमार सिंह, अब्दुल करीम रिजवी, लाल बाबू कुशवाहा, महावीर प्रसाद, आमोद प्रियदर्शी, आजाद खान, रंजीत कुमार यादव, अनवर सिवानी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…