परवेज अख्तर/सिवान :- छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 को शनिवार को ग्रामीणों ने फिर से जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार को एनएचएआई एवं अंचलाधिकारी दारौंदा के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अगले दिन शुक्रवार को पानी निकासी के लिए कोई विशेष कदम उठाया जाएगा. ग्रामीणों ने शुक्रवार को पूरे दिन इंतजार किया, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई एक्शन नहीं दिखाई दिया. इधर प्रांजल गैस एजेंसी के समीप पुलिया बंद हो जाने से बरसात एवं नहर का पानी सिरसाव पंचायत के सिरसाव मठिया, कोडारी खुर्द, पिपरा मठिया,सिरसाव, दारौंदा,हड़सर के अलावे दर्जनों गांव में लोगों के घर मे घुस गया है. जिससे लोगों को अनेक प्रकार की समस्याएं अभी भी बनी हुई है.
जिसको लेकर 10 गांव से आए ग्रामीणों ने एनएच 531 को जाम कर दिया लोगों का कहना है कि गुरुवार को जाम हटाने के लिए अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन दिया गया. कोई विशेष कदम नहीं उठाया गया. अधिकारियों की लापरवाही एवं भू माफिया के सक्रियता के कारण विशेष कदम नहीं उठाया गया. इसलिए हम सभी ग्रामीण आज सड़क को पुनः जाम किए हैं. सड़क लगभग 5 घंटे तक जाम रही. सड़क जाम की सूचना पाकर सीवान सांसद पति एवं जदयू के युवा नेता अजय सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हम अपने स्तर से जांच करवा कर यहां पुलिया के निर्माण कराने का भरसक प्रयास करेंगे.
अजय सिंह ने जिलाधिकारी से लेकर एनएचएआई के अधिकारियों से बात किए. अगर पुल का निर्माण नहीं होता है तो हम एनएचएआई के खिलाफ सांसद महोदय से पुल निर्माण करवाने के लिए मांग करेंगे. इसके बाद आक्रोशित शांत हो गये. वहीं अंचलाधिकारी पारस नाथ राय का कहना है कि हम अपने स्तर से पानी निकासी के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं. एनएच हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है. हम इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दिए है.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…