परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के कुडवां गांव के शाह टोला में ट्रांसफार्मर जल जाने, बिजली की आंख मिचौनी व सप्लाई की लचर व्यवस्था से नाराज ग्रामीण गुरुवार को आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग को कुडवां गांव के समीप बिजली कंपनी व जेई के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क को जाम कर दिया। जाम साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक रहा। जाम से दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। जिससे सड़क पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। बहुत सी गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों से आती जाती नजर आयीं। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, एसआई अमित कुमार वर्मा, एएसआई शैलेन्द्र राय, एएसआई मो. सैयद हसन ने नाराज ग्रामीणों को समझा कर सभी को शांत कराया। जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ।
थानाध्यक्ष ने जेई से बात कर तुरंत ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को समझाते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो लिखकर मुझे दें तुरंत समस्या का निदान किया जाएगा। कुडवां के नाराज ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को जले हुए तीन दिन हो गया है। जेई को कई बार फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठा रहे हैं। तीन महीने पहले ट्रांसफार्मर जला हुआ था तो उसे बदल तो दिया गया। लेकिन बिजली कंपनी द्वारा मात्र सौ केबी का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। उपभोक्ता अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर हमेशा जल जा रहा है। जिससे बिजली नहीं मिल रही है। पहले बिजली मिलती तो थी, लेकिन लो वोल्टेज के कारण पंखा भी नहीं चल पाता था। जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी भी पड़रौना सहित आसपास क्षेत्र में बिजली गुल रहने की शिकायत बिजली कंपनी के वरीय अधिकारियों से कर चुके हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…