परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के आर्य समाज मंदिर परिसर तथा डीएवी पीजी कॉलेज परिसर में सिवान के मालवीय सह डीएवी पीजी कॉलेज के संस्थापक वैद्यनाथ प्रसाद उर्फ दाढ़ी बाबा की 138वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व मंत्री सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरि ने दाढ़ी बाबा की आदमकद प्रतिमा व उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित ने की। कार्यक्रम के दौरान दाढ़ी तेरी अमर कहानी का मनमोहक गायन कॉलेज की छात्रा रिया और समीक्षा ने प्रस्तुत किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्राचार्य प्रो. डा. ब्रह्मचारी प्रभुनाथ पाठक ने दाढ़ी बाबा द्वारा महाविद्यालय की स्थापना के दौरान किए गए संघर्ष के इतिहास पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. डा. अशोक कुमार झा ने दाढ़ी बाबा के शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में उनके प्रगतिशील धारण की व्यापक चर्चा की। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. अजय कुमार पंडित ने कहा कि दाढ़ी बाबा की 138वीं जयंती पर हमें उनके द्वारा सुझाए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए और एक सुशिक्षित समाज का निर्माण उन्हीं की तरह करना चाहिए। अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि दाढ़ी बाबा का व्यक्तित्व महामना मदनमोहन मालवीय जैसा था। इन्होंने जिलेवासियों के विकास एवं कल्याण के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। पूर्व मंत्री ने दाढ़ी बाबा के सादगीपूर्ण जीवन से आज के छात्रों और शिक्षकों को प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कॉलेज के विकास के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रामनाथ प्रसाद ने किया।
मौके पर विश्वकर्मा चौहान, प्रो. रवींद्रनाथ पाठक, प्रो. हारून शैलेन्द्र, प्रो. रीता कुमारी, डा. धनंजय यादव, प्रो. ओबैदुल्लाह अंसारी, डा. अविनाश कुमार ने संबोधित किया। मौके पर प्रो अली इमाम, प्रो. कृष्ण कुमार, डा. सत्येंद्र कुमार सिंह, डा. मंजूर आलम, डा. आशुतोष शरण, प्रो. पवन कुमार यादव, प्रो. प्रभाकर निषाद, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. रुचिका जरयाल, मुरलीधर मणि त्रिपाठी समेत अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्रो. चन्द्रभूषण सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम संपन्न हो गया। वहीं दूसरी ओर आर्य समाज मंदिर परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत में महामंत्री संजीव कुमार आर्य के नेतृत्व में हवन का आयोजन किया गया। इसके बाद शहर में प्रभातफेरी निकाली गई।
प्रभातफेरी आर्य समाज मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गाें से होते हुए पुन: मंदिर परिसर में आकर समाप्त हो गई। इसके बाद दाढ़ी बाबा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही पूर्व नप अध्यक्ष सह पार्षद अनुराधा गुप्ता, डा. रामेश्वर कुमार सिंह, सुजीत शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात स्वागत गान के बाद संगीत महाविद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर मुकेश कुमार बंटी, रामानुज मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, रिजवान अहमद, जितेंद्र शर्मा, शिव कुमार शर्मा, प्रो. विकास आनंद, पूर्व जदयू अध्यक्ष चंद्रकेतू सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आर्य समाज के प्रधान सुरेंद्र आर्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…