परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना के युवक का शव पाये जाने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि पुलिस युवक नीतेश कुमार की हत्या के कारणों का पता लगा पाया है. विदित हो कि सावना गांव के चंद्रमा प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार 12 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था, जिसकी सड़ी-गली लाश सावना गांव के दक्षिण-पूरब में स्थित चंवर से बरामद की गयी. लाश मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.सोमवार की शाम को युवक की लाश मिलते ही परिजन व ग्रामीण उत्तेजित हो गये व शव नहीं ले जाने पर अड़ गये. परिजन वरीय पदाधिकारियों को बुलाने व हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने पर अड़ गये.
बाद में सामाजिक कार्यकर्ता बीडीसी पति अखिलेश सिंह मुन्ना, मुखिया पति राजबलम पर्वत, विनोद सिंह कुशवाहा, मनोज सिंह, धनंजय सिंह कुशवाहा, गुड्डू सिंह आदि ने मृतक के परिजनों को समझा-बूझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए राजी किया. इधर घटनास्थल पर मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष अमित वर्मा, एएसआइ शैलेश सिंह,एएसआई शैलेंद्र राय,एएसआइ राजकुमार कश्यप आदि ने 24 से 48 घंटों के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. देर रात को शव का पोस्टमार्टम किया गया.पुलिस ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. वहीं नामजद अभियुक्त हैप्पी कुमार व नीरज कुमार के साथ ही उनके परिजन घर छोड़कर फरार हैं. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं होपा रहा है. पुलिस का कहना है कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…