परवेज अख्तर/सिवान: सीवान से पटना जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिसमें गाड़ी में सवार एक महिला समेत चार लोग हुए बुरी तरह घायल हो गए. घटना शनिवार की सुबह एसएच 73 सीवान- शीतलपुर मुख्य पथ के बीच अमनौर के सोना चौक के समीप हुई. गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके परखच्चे उड़ गए. सड़क दुर्घटना देख ग्रामीण आनन फानन में बीच बचाव को दौड़े. सवार सभी खून से लहूलुहान हो गए थे. सभी घायलों को निकाल ग्रामीण स्थानीय समुदायिक अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया. घायलों में सीवान मुफसिल थाना क्षेत्र के ओरमा निवासी नागेंद्र सिंह, इनकी पत्नी 36 वर्षीय इंदु देवी, टरवां के राम विचार प्रसाद के 36 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार, शिव धारी प्रसाद के पुत्र योगेंद्र सिंह बताया जाता है.
नागेंद्र सिंह व इनकी पत्नी इंदु देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं. बताते चले कि स्कार्पियो में सवार सभी सीवान से चलकर पटना महावीर कैंसर शोध संस्थान अस्पताल के लिए जा रहे थे. अपनी स्कार्पियो गाड़ी द्वारा घर से सुबह निकले हुए थे. इंदु देवी का उपचार कराने के लिए पति के साथ परिजन भी साथ थे. वाहन तेज गति में था और सोना चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के कारण चालक संतुलन खो बैठा. अधिक किनारा काटकर निकलने की कोशिश में सड़क किनारे सिरिस के पेड़ से टकरा गयी. जिससे गाड़ी के परचखे उड़ गए. और सवार पति पत्नी के साथ चारो लोग बुरी तरह घायल हो गए.घटना की सूचना पर अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गयी.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…