परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर हाट प्रखंडों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सेक्टर पदाधिकारी गांवों में घूम-घूमकर मतदाताओं को मतदान के महत्व तथा मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसमें अधिक युवा सेक्टर पदाधिकारी हैं। प्रखंड में 20 सेक्टर पदाधिकारी 233 बूथों पर अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रयासरत दिख रहे हैं। वैसे तो अभी इन्हीं सेक्टर पदाधिकारियों के कंधे पर मतदान केंद्रों को सुविधायुक्त बनाने, मतदान केंद्र पर बिजली, रास्ता, मतदाताओं के सुविधा के लिए पेयजल, धूप से बचने के लिए छाया की व्यवस्था करना आदि सौंपा गया है।
इसके अलावा कमजोर वोटरों की पहचान करना, भेद्य बूथों की पहचान कर प्रशासन को सूचित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी है। इस बार दिव्यांग वोटरों तथा बुजुर्ग वोटरों का मतदान कराने की भी जिम्मेवारी इन्हीं पर निर्भर है। सेक्टर पदाधिकारी आलोक कुमार त्रिपाठी एवं चंदन तिवारी ने बताया कि इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि 20 पंचायत वाले इस प्रखंड में वोटरों की संख्या लगभग 1 लाख 56 हजार 549 है। इन्हें मतदान के लिए प्रतिदिन जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…