✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सीवान नगर पालिका आम चुनाव के पश्चात नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के पश्चात अब नगर के नई कामकाज पर निगरानी के लिए एक नई सशक्त स्थाई समिति का गठन करने व इसके लिए सदस्यों को नामित करने की प्रक्रिया की जा रही है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नगर सभापति सेंपी देवी ने बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 21 के उप धारा 2 ख के अंतर्गत नगर परिषद के नव निर्वाचित पार्षदों में से चयनित पांच पार्षदों को सशक्त स्थायी समिति का सदस्य नामित करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय व प्रभारी नगर कार्यपालक पदाधिकारी शहबाज खान से अनुशंसा की है।
इन पार्षदों को किया गया है शामिल :
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य पार्षद सेंपी देवी व उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता के अलावा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 के पार्षद संतोष कुमार यादव,वार्ड संख्या पांच की पार्षद शोभा देवी,वार्ड संख्या एक की पार्षद जैदा खातून,वार्ड संख्या चार की पार्षद संगीता देवी व वार्ड संख्या तीन के पार्षद पवन कुमार को नामित करने को लेकर अनुशंसा की गई है।इस संबंध में सभापति ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है। विकास कार्यों में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करनी है।पूरा प्रयास रहेगा कि नगर परिषद में जो भी योजना तैयार हो,वह शहर के विकास के लिए हो। इसलिए सशक्त स्थाई समिति में साफ छवि वाले सदस्यों को शामिल किया गया है।
“साभार दैनिक जागरण”
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…