परवेज अख्तर/सिवान : बकरीद, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाइचारे के बीच मनाने के लिए मुफस्सिल, बड़हरिया,दारौंदा थानों में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भाइचारा एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस दौरान शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व आपसी भाइचारे का है। इसे हम सभी को एक-दूसरे के सहयोग एवं प्रेम के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब उन्हें किसी पर शांति भंग होने का संदेह हो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा तथा शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में टाउन थाना में इंस्पेक्टर के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई इसमें शहर में साफ सफाई, बिजली की व्यवस्था, जर्जर तारों को ठीक कराने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। साथ ही बबुनिया मोड़ से लेकर पी देवी मोड़ तक जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को भी हस्तक्षेप करने पर चर्चा की गई। वहीं मुफस्सिल थाना परिसर में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में रवींद्र पांडेय, संतोष चौधरी, लड्डू मियां, रवींद्र यादव उर्फ लड्डू यादव,उपेंद्र सहनी, विवेक लाल, उदय कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे। दारौंदा थाना परिसर में बीडीओ रीता कुमारी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर, एसआई भगवान तिवारी, रामसागर सिंह, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, दिनेश शर्मा, दारौंदा मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह, राजमोहन साह, मुन्नी देवी, सुनील प्रसाद, शौकत अली, टुनटून प्रसाद, भूषण सिंह, जलील अहमद, अनिल तिवारी, छोटू सिंह समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे। बड़हरिया थाना परिसर में सीओ गौरव प्रकाश की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महासचिव सुदीष सिंह, अली इमाम खान, अनिल गिरि,वीरेंद्र प्रसाद, अनुरंजन मिश्रा, शिव लाल शर्मा, विपिन शर्मा,सीताराम पासवान, अभिषेक सिंह, राजू कुमार साह, अच्छे सिंह, राय किशोर साह,रामनाथ सोनी, मुमताज अहमद, प्रो तारिक सुजा, अली असगर कुरैसी, मो. जलालुद्दीन,मकसूद आलम, रिंकू तिवारी, सुरेश पांडेय, गौरी खान, प्रमोद पटेल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…