परवेज अख्तर/सिवान : शहर के ललित बस स्टैंड स्थित पार्टी जोन के सभागार में शुक्रवार को शिव सेना कार्यकर्ताओं की बैठक अनिल कुमार पटेल उर्फ बंटी की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान पटेल ने बताया कि 16 दिसंबर को महादेवा रोड स्थित मैरेज हॉल परिसर में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र शर्मा, महासचिव दिनकर सिंह समेत अन्य संगठन के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ता इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जी-जान से लगे हुए हैं। पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के स्वागत के लिए शहर में जगह- जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। साथ ही शहर को पार्टी के होर्डिंग एवं बैनर झंडे से पाट दिया जाएगा। प्रदेश महासचिव विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता को तैयार करने को ले यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बैठक के दौरान पटेल सेवा संघ के जिलाध्यक्ष बासुदेव पटेल और संयोजक अभिनव पटेल ने बताया कि यह गर्व की बात है कि शिव सेना पार्टी ने हमारे समाज से एक लोकसभा प्रत्याशी देने का काम किया है, जिसका सिवान पटेल सेवा संघ आभार व्यक्त करता है और पटेल संघ अनिल सिंह पटेल का समर्थन करता है। इस मौके पर पार्टी जिला प्रमुख उदय प्रकाश सिंह उर्फ मुना पटेल, जिला उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष अजय कुमार साह, विवेक विशाल, आर्यन, रौशन, सचिन पटेल सहित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…