परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम में दो दिवसीय श्री बांके बिहारी प्रकटोत्सव 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा| कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मंदिर परिसर में एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता परम पूज्यकरपात्री जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य फलाहारी बाबा ने किया| बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री बांके बिहारी प्रकटोत्सव के अवसर पर प्रातकाल मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक स्थानीय नर नारियों द्वारा किया जाएगा वहीं शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन गायक गौतम जी एवं उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा |वहीं देर संध्या भोजपुरी भक्ति गीत के जाने-माने कलाकार टुनटुन हलचल द्वारा भक्ति गीत एवं छवि दर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा वही मध्य रात्रि में श्री बांके बिहारी प्रकटोत्सव के पश्चात महा आरती का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सभी लोग महा आरती में भाग लेंगे मंदिर के बेहतर सजावट के लिए मथुरा से कलाकारों को बुलाया जाएगा जहां वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी जैसा विग्रह का दर्शन का लाभ श्रद्धालु भक्तगण कर सकते हैं दूसरे दिन बांके बिहारी मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें विजेता को पाच हजार का इनाम दिया जाएगा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए के पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क होगा इस अवसर पर कई समितियों का भी गठन किया गया है जिसमें स्वागत समिति के अध्यक्ष स्थानीय मुखिया विजय चौधरी होंगे व वही कानून व्यवस्था समिति के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता लालबाबू पांडेय उर्फ नीलमणि पांडेय होंगे जबकि मटका फोड़ प्रतियोगिता के अध्यक्ष अजय यादव को बनाया गया है| अपने संबोधन में फलाहारी बाबा ने बताया कि श्री बांके बिहारी के दर्शन मात्र से जीवन धन्य हो जाता है और कोई जीवन में बाधा उत्पन्न नहीं होती है इस अवसर पर हथौड़ा पैक्स अध्यक्ष विंध्याचल पांडेय अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडेय संदीप कुमार अजय यादव विजय चौधरी मुखिया मंदिर के पुजारी राजकुमार आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…