परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को भारत सरकार की एडीप योजना अंतर्गत सिसवन, रघुनाथपुर, हसनपुरा प्रखंडों से चयनित दिव्यांगों के बीच स्थानीय सांसद कविता सिंह एवं विधान पार्षद विनोद जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से सहायक यंत्र एवं उपकरण का वितरण किया गया। इस दौरान तीनों प्रखंडों से चयनित 18 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 181 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल,75 दिव्यांगों को फोल्डिंग व्हीलचेयर,166 दिव्यांगों को वैशाखी, 99 दिव्यांगों को वाकिंग स्टीक, तीन दिव्यांगों को को रोलेटर, 78 दिव्यांगों को कान की मशीन, दो दिव्यांगों को सीपी चेयर,एक दिव्यांग को ब्रेल किट, 33 दिव्यांगों को स्मार्टकेन एवं ब्रेलकेन, एक दिव्यांग को एलडीएल किट, एक दिव्यांग को सेलफोन सहित कुल 1052 दिव्यागों के बीच सहायक यंत्र एवं उपकरण का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सांसद एवं विधान पार्षद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बुनियाद केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी और जन उपयोगी योजना है। इसका प्रचार-प्रसार जितना अधिक होगा, उतना ही यहां के दिव्यांगों और बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। इसके लिए इस योजना से संबंधित जानकारी क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाई जाए। इस कार्य में जनप्रतिनिधि भी बिना किसी भेदभाव के मदद करें। मंच संचालन डा. अरविंद आनंद ने किया एवं अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती ने की। इस मौके पर सीओ सतीश कुमार, रेयाज अहमद, पीओ सुबोध कुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी हिमांशु पांडेय, राजद प्रखंड अध्यक्ष अवधेश चौहान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…