परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के मोरवन चवर में शनीवार को धाराप्रवाहीत बिजली के तार की चपेट में आने से एक दस वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो जिसे परिजनों में कोहराम मच गया.मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी जयप्रकाश साहनी के दस वर्षिये पुत्री रागनी कुमारी अपने सहेलियों के साथ मोरवन चवर में साग खोटने गई हुई थी. साग खोटने के क्रम में मासूम बालिका एक मक्के के खेत के पास पहुंच गई, जहां मक्के के खेत को चारों तरफ से कांटा तार से घेराबंदी की गई थी और उस तार में करंट प्रवाहित हो रही थी, तब तक तार के संपर्क में मासूम बालिका आ गई वह खेत में ही झुलस कर उसकी मौत हो गई, घटना के बाद साथ में आई अन्य चार बालिकाओं ने इसकी सूचना पीड़ित परिजनों को दी तब गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
जानकारी के मुताबिक मोरवन गांव निवासी देवेन्द्र यादव ने जानवरों से बचाव के लिए खतरनाक तरीका अपना रखा था, उसने अपनी मक्का की खेत की घेराबंदी लोही की तार से कर वह चुपे-चोरी तार में बिजली प्रवाहित कर रखा था, जिससे मासूम बालिका दुर्घटना की शिकार हो गयी.हालाकी परिजनों ने लड़की को रेफरल अस्पताल में ले गये जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार बैभव ने रामपुर पहुच शव को कब्जे में लेकर अंतःनिरीक्षण के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया.इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिवार वालों के लिये आपदा राहत कोष से मुवाबजे की मांग कर रहें थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…