परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर भागर गांव के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान भागर निवासी महावीर राम के रूप में हुई थी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह भागर गांव स्थित काली मंदिर के समीप शव रखकर सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया तथा मृतक के स्वजन को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी चालक को पकड़कर उसके विरुद्ध कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देना हागा। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ सतीश कुमार, पीएसआइ अजीत कुमार, मुखिया मुन्ना कुमार पासवान, जिला परिषद प्रतिनिधि अवधेश चौहान पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। सड़क जाम सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक रहा। इस दौरान इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के भागर गांव के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गांव के ही शिवलखन राम के पुत्र महावीर राम की मौत हो गई थी,जबकि उसी गांव के किशोर राम के पुत्र भूषण राम घायल हो गए थे। इस मामले में मृतक की मां चांदमती देवी के आवेदन पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। स्वजन शुक्रवार को शव का दाह संस्कार कर दिए। मृतक को एक पांच वर्ष की पुत्री है। इसके घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…