परवेज अख्तर/सिवान: विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड के सभी डीलर पाश मशीन जमा कर मंगलावर को हड़ताल पर चले गए। हड़ताल में प्रखंड के 72 डीलर शामिल हैं। इसके पूर्व मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में डीलरों की बैठक हुई। इसके बाद सभी डीलर संघ के अध्यक्ष दिनेश पांडेय के पास पाश मशीन जमा कर हड़ताल पर चले गए। अध्यक्ष द्वारा सभी मशीन को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के यहां जमा किया जाएगा। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मांगें पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इतना ही नहीं मांगों के समर्थन में नौ जनवरी को पूरे प्रदेश के डीलर पटना के गर्दनीबाग में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखेंगे।
उन्होंने बताया कि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन सरकार से पहले ही आठ सूत्री मांगें कर चुकी है। उसको पूरा करने के बजाय सरकार डीलरों पर हर दिन नए-नए नियम लागू कर रही है। सचिव उदयशंकर राम ने कहा कि सरकार ने गरीबों के बीच वितरण के लिए हर माह पांच किलोग्राम अनाज देने का एलान की है। यह बहुत ही बेहतर कदम है, लेकिन डीलर इसका वितरण कैसे करेंगे, इसका कोई उपाय नहीं बताया गया है। सरकार को पता है कि सभी डीलर किराए पर लेकर दुकान चला रहे हैं। पिछले दो वर्षों से डीलरों को अब तक मार्जिन मनी नहीं दी गई तो दुकान का किराया कहां से भरेगा। डीलरों के हड़ताल पर जाने से क्षेत्र के करीब 27 हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
डीलर पहले ही जमा कर चुके हैं चालान :
कोषाध्यक्ष सोनी देवी ने कहा कि सभी को पता है कि अनाज उठाने के लिए डीलरों को चालान जमा करना पड़ता है। इस बार भी सभी डीलर अपना-अपना चालान जमा कर चुके हैं। अब अचानक से सरकार का आदेश आता है कि उपभोक्ताओं को मुफ्त अनाज देना है। ऐसे में चालान के तौर पर जमा की राशि कौन और कब देगा। डीलर अपनी पाकेट से पैसा लगाकर मुफ्त का अनाज कैसे बांट सकते हैं। प्रखंड में लाखों रुपये का चालान डीलर जमा कर चुके हैं। सरकार रोज नए नियम लगाकर डीलरों को बेरोजगार करने की साजिश रच रही है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि डीलरों के हड़ताल के बारे में मुझे कोई लिखित सूचना नहीं है, अगर ऐसा है तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जाएगी। वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीलर सत्येंद्र सिंह, मोती साह, कमलेश्वर मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद, नमूना पासवान, विजय कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह सहित प्रखंड के सभी डीलर उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…