परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर भीखपुर स्थित दाहा नदी पुल पर सोमवार की सुबह एक युवक वीडियो शूट करने के लिए नदी में छलांग लगा दिया और लापता हो गया। युवक के डूबने की सूचना पर सीओ सतीश कुमार, सीआइ अनुज कुमार मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरों के माध्यम से युवक की खोजबीन शुरू कराई। इसके बाद युवक की तलाश में गोताखोरों द्वारा लगातार रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के डेराराय के बंगरा गांव निवासी शशि भूषण सिंह के पुत्र ऋषिकांत सिंह सोमवार की सुबह करीब नौ बजे गांव के ही चार युवकों के साथ मेंहदार पूजा करने के लिए घर से निकला था।
करीब 10:30 बजे भीखपुर स्थित दाहा नदी पर बने पुल पर पहुंच कर वीडियो शूट करने लगा और नदी में छलांग लगा दिया। इसके बाद से युवक का कुछ पता नहीं चल सका है जबकि उसके साथ मौजूद सभी दोस्त वीडियो बना रहे थे। कुछ देर तक जब ऋषिकांत सिंह पानी से ऊपर नहीं आया तो उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही स्वजन भी वहां पहुंच गए। घटना की सूचना प्रशासन को दी गई। प्रशासन पहुंच गोताधोरों के माध्यम से युवक की तलाश शुरू कर दी। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…