परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में रविवार की दोपहर मछली मारने के दौरान सरयू नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान भागर निवासी मंगनी महतो के रूप में हुई है। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि भागर निवासी मंगनी महतो रविवार को सरयू नदी में मछली मार रहाे थे। इस दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए। सरयू नदी के किनारे खड़े बच्चों की नजर उन पर पड़ी तो शोर मचाना शुरू किया।
बच्चों के शोरगुल की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जब तक लोग उन्हें पानी से निकालते उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इस घटना के बाद पत्नी सूरत देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।मुखिया मुन्ना कुमार पासवान ने घटना की सूचना सिसवन थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्र और एक पुत्री है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…