परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना पुलिस ने कोर्ट से निर्गत आदेश पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कचनार में हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित गांव के ही आशीर्वाद सिंह, चंदन सिंह एवं मृत्युंजय सिंह के घर पर इश्तेहार चस्पाया। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सिवान न्यायालय निर्गत आदेश पर इश्तेहार को आरोपित के घर के दरवाजे पर चिपकाया गया। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी 2023 को आरोपितों ने कचनार गांव निवासी भरत सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह की चाकू से गोदकर तथा गले को काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।
इस मामले में थाना में कांड सं. 47/23 अंकित है। इस घटना के बाद सभी आरोपित फरार चल रहे हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपित फरार होने के कारण गिरफ्तार नहीं हो पा रहे हैं। न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आरोपित के घर पर चिपकाया गया। यदि कुछ दिनों में थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो कोर्ट के आदेश पर उनके घर की कुर्की कार्रवाई की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…