परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर स्थित सरयू नदी स्लुइस गेट बांध के समीप शनिवार को एक किशोरी सरयू नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद वह पानी की धारा में लापता हो गई। नदी में उसके कूदने की सूचना पर पहुंची सिसवन थाना पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से उसकी खोजबीन करने में जुट गई है। वहीं पुलिस घटनास्थल से साइकिल, ओढ़नी एवं चप्पल एवं कुछ कागजात बरामद की है। बताया जाता है कि ग्यासपुर गांव की एक किशोरी घर से गांव स्थित सरयू नदी बांध पर पहुंची और वहां से नदी में छलांग लगा दी।
बताया जाता है कि घटनास्थल के आसपास अपने खेतों में काम कर रहे लोगों ने लड़की को नदी में छलांग लगाते हुए देखा, इसकी सूचना क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों के माध्यम से उसकी तलाश शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक उसे बरामद नहीं किया जा सका था। उसकी खोजबीन जारी थी। चर्चा के अनुसार किशोरी इंटर में नामांकन कराने को लेकर घर से निकली हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल से साइकिल, ओढ़नी एवं चप्पल एवं कुछ कागजात बरामद की है। इस मौके पर सीओ सतीश कुमार, सीआइ अनुज कुमार आदि मौजूद थे। सीओ ने बताया कि किशोरी की तलाश जारी है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…