परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कौली छपरा कचनार सड़क पर गैस एजेंसी के समीप गुरुवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर से तीन व्यक्ति लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान घुरघाट निवासी रामईश्वर शर्मा के पुत्र व सीआरपीएफ जवान राजू कुमार शर्मा और चंदन शर्मा तथा एक अन्य शामिल है। बताया जाता है कि सीआरपीएफ जवान राजू शर्मा एक सप्ताह पूर्व छुट्टी पर घर आए थे।
वे गुरुवार की दोपहर अपने छोटे भाई चंदन शर्मा के साथ अपाची बाइक से कचनार गांव की ओर जा रहे थे। कचनार गांव के एक बाइक सवार हीरो स्पलेंडर बाइक से एजेंसी की तरफ आ रहा था। इसी बीच दोनों बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। उक्त घटना में अपाची बाइक सवार राजू और स्प्लेंडर सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चंदन को भी चोट आई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े व घायलों को उठाकर सिसवन के रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…